संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता की रपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ थाना क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थाना प्रभारी का और उनके पुलिस बल का क्या कहना है जो क्षेत्र में गुन्डों मनचलों और चोर उच्चको को लेकर हमेशा तैयार और तत्पर रहते हैं जहां अपने और अपने पुलिस बल के सहयोग से चोरों को ढूंढने में कामयाब रहने बाले थाना क्षेत्र के रसीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान ने वह करिश्मा लगातार दिखाते हुए आज एक बड़े चोर को गिरफ्तार किया है वह अब्दुल वाहिद पुत्र शेर अली निवासी मुस्लिम पट्टी व रईस उर्फ लम्बू पुत्र इरशाद निवासी फरिहा थाना निजामाबाद को शेर पुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है वहीं यह चोर लगातार अन्य जगहों पर लगातार चोरी करने और ढेर सारा मुकदमा भी दर्ज होने के बावजूद अपने आदतें को लगातार बढ़ाने का का प्रयास कर रहे थे कि निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह व उनके पुलिस बल ऐसे लोगों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं पर चोरों और गुन्डों मनचलों भू माफियाओं में खलबली मचा देने वाले थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह व उनके पुलिस बल क्षेत्र से सफाया निश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र से ऐसे लोगों का सफाया निश्चित रूप मुखबिर और पुलिस बल के सहयोग से जेल भेज देने के लिए और क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह जो की गुप्त रूप से अपने द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर और कुछ लोगों को विश्वास के साथ अपने गांव घर अगल बगल के सुरक्षा के लिए तैयार टीम को गुप्त रूप से क्षेत्र में गुन्डों मनचलों चोर उच्चको को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है जहां हर गांव मुहल्ले बाजारों में भी थाना प्रभारी का गुप्त मुखबिर है जिसे पहचान करना मुश्किल है वहीं थाना प्रभारी का दहसत इतना है कि क्षेत्र के गुन्डे मनचले चोर उचक्के शराब माफिया भू माफिया लगातार भगवान से प्रार्थना करते हुए थाना प्रभारी को यहां से दुसरे जगह जाने का पूजन कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें