प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी तीन ज्योर्तिलिंगों को जोड़नी वाली महाकाल एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का लोकार्पण किया। साथ ही 12 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। चंदौली से पहले पीएम मोदी जंगमबाड़ी मठ पहुंचे थे। जंगमबाड़ी मठ से निकलने बाद करीब साढ़े 12 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे, इस दौरान सुरक्षाबलों में अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाया। युवक की पहचान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के बेटे अजय यादव के रूप में हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में 1200 करोड़ रुपये की सौगात दी। साथ ही काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तो वहीं चंदौली के पड़ाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक और प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने वीर शैव जंगमबाड़ी मठ में वीरशैव महाकुंभ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्रीसिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के हिंदी संस्करण और ऐप का विमोचन किया। इसके साथ ही अनुच्छेद 370 और नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) पर भी बात कही। नीचे पढ़ें प्रधानमंत्री के बनारस और चंदौली के दौरे की बड़ी बातें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 10:25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्य मंत्री अनिल राजभर, मेयर मृदुला जायसवाल, मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पीएम का अभिनंदन किया
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, श्री काशी विश्वनाथ की पावन नगरी और आपकी कर्मभूमि आगमन पर आपका अभिनंदन है। आपके विजन और मार्गदर्शन से पौराणिक नगरी काशी सज रही, संवर रही है और अपनी परंपरा को संजोए हुए नवीनता को गले लगा रही है। नए उत्तर प्रदेश की नई काशी का उदय हो रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें