आजमगढ़ : होली पर्व के ²ष्टिगत रेलवे की ओर से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। दोनों ट्रेनें छपरा-दिल्ली के बीच वाया आजमगढ़ के रास्ते मंजिल पर पहुंचेंगी। ट्रेनों का संचालन आठ व 15 मार्च को होगा।
होली पर्व के चलते सभी ट्रेनों में बर्थ मारामारी है। आजमगढ़ से महानगरों तक जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से भरी रहती हैं। महानगरों के लिए जाने व आने वालों को मुश्किल होती है। इसे देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। 05101 छपरा से दिल्ली जाने वाली आठ व 15 मार्च को दो ट्रिप चलेगी। आजमगढ़ स्टेशन पर 19 बजे आएगी और 19.05 पर चलेगी। इसी तरह 05102 दिल्ली से छपरा जाने वाली नौ व 16 मार्च को आजमगढ़ मे सुबह 6.45 पर आएगी और 6.50 पर जाएगी। ट्रेन बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रेाड, शाहगंज, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद में रुकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें