आजमगढ़। बगैर ट्रांसफार्मर, तार के ही विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत को लेकर शशि प्रकाश सिंह मुन्ना सेमदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को एडीएम प्रशासन को सौंपा। ग्रामीणों की समस्या का तत्काल निराकरण की मांग की गई।
शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्युत वितरण उपखंड मुबारकपुर के चंडेश्वर फीडर में ग्राम भरथहीं में फर्जी तरीके से विद्युत उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का बिल भेजा रहा है। गांव में न तो विद्युत पोल है न ही तार। न ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बावजूद इसके ग्रामीणों को उनके घरों पर मात्र मीटर लगाकर हजारों रुपये का विद्युत बिल लंबे समय से बनाकर भेजा जा रहा है। मौके पर ट्रांसफार्मर और आपूर्ति विद्युत पोल से बगैर विद्युत जोड़े ही मीटर चालू दिखाया जा रहा है। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुबारकपुर उपखंड के एसडीओ व जेई से कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुष्पा राजभर, किरण राजभर, नीलम मौर्या, बिंदु मौर्या, कोमल राजभर, विक्रांत सिंह, राहुल सिंह, सुमन राजभर, ललावती राजभर, कमलावती आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें