अतरौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेमूडीह गांव में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजन आक्रोशित हो उठे और घर के दरवाजे पर ही शव रख कर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। समझा-बुझा कर पुलिस ने हंगामा समाप्त करवाया और शव को दाहसंस्कार के लिए भेजवाया।
डेमूडीह गांव निवासी श्यामदेव व संदीप के बीच काफी दिनों से भूमि संबंधित विवाद चला आ रहा था। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। 16 जनवरी की रात भूमि विवाद केे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। थाने पर तहरीर भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 12 फरवरी को पुन: दोनों पक्ष भिड़ गये। जिसमें श्यामदेव को गंभीर चोट आयी। इसके अलावा कई अन्य लोग भी घायल हुए। श्यामदेव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत बिगड़ने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। 13 फरवरी की शाम श्यामदेव की वाराणसी में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आये और शनिवार को दरवाजे पर ही शव रख कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय व एसडीएम के साथ ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण के आश्वासन पर पांच घंटे बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद परिजन शव का दाहसंस्कार करने को तैयार हुए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में यदि विभागीय कर्मियों का दोष भी सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें