आजमगढ़ : शहर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में होली से पहले सुधार दिखने लगेगा और 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। बार-बार ब्रेक डाउन से मुक्ति एवं बारिश के मौसम में फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी। कारण कि नगर पालिका स्थित पुरानी जेल के सामने नया फीडर बनकर तैयार हो गया है और होली से पूर्व इससे आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
शहरी क्षेत्र के पुरानी कोतवाली, चौक क्षेत्र, एलवल, मातबरगंज, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट समेत दर्जनों मोहल्लों की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए के लिए पुरानी जेल के सामने दो करोड़ 80 लाख की लागत से नया फीडर बनाकर तैयार कर दिया गया है। पांच-पांच एमवीए का दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है। फीडर को चालू करने के लिए 33 हजार वोल्टेज की लाइन सिधारी से खींची जा रही है। इसी माह में इसकी तैयारी कर ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें