बूढ़नपुर को अगले वित्तीय वर्ष में मिलेंगी नगरीय सुविधाएं - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

बूढ़नपुर को अगले वित्तीय वर्ष में मिलेंगी नगरीय सुविधाएं

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : नवसृजित नगर पंचायत बूढ़नपुर को अगले वित्तीय वर्ष से सारी नगरीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए जिलाधिकारी एनपी सिंह ने अधिशासी अधिकारी को डीपीआर बनाने का निर्देश शनिवार को कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दिया।
डीएम ने बताया कि आधारभूत आवश्यकताओं में प्रधानमंत्री शहरी आवास, सालिड-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, जलनिकासी, जलापूर्ति, लिक रोड, स्ट्रीट लाइट, पार्क आदि की सुविधा नगर पंचायत बूढ़नपुर को मिलेगी। इसका कार्यालय तहसील के पास रायपुर खुरासिन के पंचायत भवन में बनाया गया है।
        डीएम और उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र ने आसपास क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद घूमकर मुआयना किया। नगर पंचायत की आबादी 23737 होगी। इसमें आठ ग्राम पंचायतें बूढ़नपुर, शेरवा, भीलमपुर छपरा, कोयलसा, ईश्वरपुर पवनी, रायपुर खुरासिन, रानीपुर, रामनाथपुर शामिल हैं। यहां वार्ड के गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने की। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, तहसीलदार शक्ति सिंह, ईओ गुंजन कुमार, ईओ अंजली पटेल, ग्राम प्रधान विनोद वर्मा, आनन्द सिंह, राजेश सिह थे अखिलेश यादव सुरेश राम भी शामिल थे
बूढ़नपुर (आजमगढ़) : नगर पंचायत बूढ़नपुर कार्यालय के उद्घाटन समारोह पहुंचे कई गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पंचायत में शामिल करने की मांग की। इस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।
विकास खंड कोयलसा के रायपुर खुरासिन ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दरियापुर व भीलमपुर छपरा ग्राम पंचायत के मिझूरी गांव को नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है। क्षेत्र के विरेंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान विनोद वर्मा, ग्राम प्रधान आनन्द सिंह, लिप्पी सिंह, विनोद, आशा देवी, किसमत्ती देवी, गुलाबी देवी, मालती देवी, ऋतु वर्मा आदि ने अपने गांव को नगर पंचायत में सम्मिलित करने की मांग रखी। मनरेगा लैब का किया उद्घाटन
        बूढ़नपुर : विकास खंड कोयलसा में जिलाधिकारी ने मनरेगा के लैब का उद्घाटन तथा शहीद हरिनाम सिंह स्वयं सहायता समूह भीलमपुर छपरा की नर्सरी का शिलान्यास किया। खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र, एडीओ पंचायत बाबूराम यादव, एडीओ एसटी रविन्द्र सिंह, एडीओआइएसबी दिनेश राम आदि रहे।साहब! हमारी ग्राम पंचायत को भी शामिल करें
 बूढ़नपुर (आजमगढ़) : नगर पंचायत बूढ़नपुर कार्यालय के उद्घाटन समारोह पहुंचे कई गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पंचायत में शामिल करने की मांग की। इस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।
विकास खंड कोयलसा के रायपुर खुरासिन ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दरियापुर व भीलमपुर छपरा ग्राम पंचायत के मिझूरी गांव को नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है। क्षेत्र के विरेंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान विनोद वर्मा, ग्राम प्रधान आनन्द सिंह, लिप्पी सिंह, विनोद आदि ने अपने गांव को नगर पंचायत में सम्मिलित करने की मांग रखी। मनरेगा लैब का किया उद्घाटन
   बूढ़नपुर : विकास खंड कोयलसा में जिलाधिकारी ने मनरेगा के लैब का उद्घाटन तथा शहीद हरिनाम सिंह स्वयं सहायता समूह भीलमपुर छपरा की नर्सरी का शिलान्यास किया। खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र, एडीओ पंचायत बाबूराम यादव, एडीओ एसटी रविन्द्र सिंह, एडीओआइएसबी दिनेश राम, टीए कमला सिह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया।  संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता   आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का...

Post Top Ad

Responsive Ads Here