खुद एसडीएम सदर रावेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी इलामारन जी, डिप्टी सीएमओ संजय व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। लगभग सात सौ लोगों की भीड़ का ब्योरा दर्ज करने के लिए चार-चार लाइने लगी थीं और इसके लिए तीन चिकित्सक और पांच पैरामेडिकल स्टाफ लगाए गए थे। हालांकि, ब्योरा दर्ज करने के अलावा परीक्षण के लिए कोई उपकरण टीम के पास नहीं थी। उधर स्टेशन पर ट्रेन के आने की सूचना जैसे ही प्रसारित की गई कि उससे पहले ही हर यात्री का विवरण लेने के लिए रजिस्टर लेकर स्वास्थ्य कर्मी बैठ गए। अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ गेट पर मौजूद थे।
फूलपुर : खोरासन रोड (फूलपुर) पर उतरने वाले यात्रियों की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक राम आशीष यादव के नेतृत्व में टीम लगी थी। सरयू-यमुना एक्सप्रेस के 150 यात्रियों, गोदान एक्सप्रेस के 235 यात्रियों का नाम-पता लिखकर छोड़ा गया। गोदान एक्सप्रेस में सात बुखार के यात्री मिले जिन्हें घरों में रहने की सलाह दी गई।
सरायमीर : गोदान एक्सप्रेस के पहुंचने पर डिप्टी सीएमओ मनीष शाह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर के प्रभारी प्रवीण चौधरी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरेवां के डा. काशीफ, नदीम आलम ने लगभग 300 यात्रियों को लाइन में लगाकर लक्षणों की जांच की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें