देवगांव (आजमगढ़) : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव के सैतपुरवां स्थित सूखी नहर में गाड़ा गया एक अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दफन किए जाने की आशंका जताई है। शव का धड़ जमीन में था, जबकि दिखाई दे रहे सिर को कुत्ते नोच रहे थे। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बालडीह अमिलिया गांव के समीप से होकर शारदा सहायक खंड 32 की माइनर नहर गई है। इन दिनों पानी न होने से नहर सूख चुकी है। रविवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के कुछ ग्रामीण नहर की ओर गए थे। सूखी नहर में गड़ा एक 40 वर्षीय व्यक्ति का सिर जमीन से उपर निकला हुआ था। सिर को कुत्ता नोंच रहे थे। व्यक्ति के सिर को कुत्तों द्वारा नोचते देख ग्रामीण सन्न रह गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। शव गड़े होने की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर गंभीरपुर इंस्पेक्टर वियज प्रताप सिंह व गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी वियज प्रकाश मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीरपुर इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त व्यक्ति के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें