आजमगढ़ : रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बवाली मोड़ के समीप से तीन ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.60 लाख रुपये भी बरामद किया।
सीओ सिटी इलामारन जी ने बताया कि गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के चकतहा गांव निवासी हरि बिद ने 21 मार्च को शहर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि ठगों का गिरोह लोगों को झांसा में लेकर रुपये दोगुना करने के बहाने ठगी करता है। ठग गिरोह ने उसे भी रुपये दोगुना करने का लालच देकर अपने झांसा में ले लिया और 8.50 लाख ले लिए। इधर जब भी वे अपने रुपये मांगता था तो ठग उसे जानमाल की धमकी देकर भगा देते थे। पीड़ित की सूचना पर शहर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्त, रोडवेज चौकी प्रभारी नवल किशोर सिंह ने रविवार की दोपहर को शहर के बवाली मोड़ के समीप से तीन ठगों को पकड़ लिया। पकड़े गए ठगों में राम सनेही ग्राम डढ़वल थाना सादात, धर्मेंद्र ग्राम सराय शरीफ थाना नंदगंज जिला गाजीपुर व रविद्र ग्राम सरपतहा थाना देवगांव के निवासी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें