आजमगढ़। कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार का भी 9 नये संदिग्ध चिन्हित किये गये। जिन्हें क्वारंटीन करने के साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। 9 नये संदिग्धों के साथ जिले में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़ कर 108 हो गई है। 
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 108 कोरोना संदिग्ध चिन्हित किये जा चुके है। जिसमें 96 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें चार पॉजिटिव के साथ ही शेष 92 निगेटिव है। वहीं 12 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि चार पॉजिटिव मिले मरीजों में एक मुबारकपुर क्षेत्र का स्थानीय निवासी है। इसके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल भी शुक्रवार को भेजे गये 9 सैंपल में शामिल है। पॉजीटिव मिले अन्य तीन व्यक्ति जिले के मूल निवासी नहीं है। एक आंध्रप्रदेश, एक तेलंगाना व एक गाजियाबाद का रहने वाला है। ऐसे में इनके परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं है। 
प्रतिदिन के सैंपल बढ़ाने का निर्देश
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने सीएमओ को प्रतिदिन के सैंपल की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले में सैंपल लेने के किट की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त संख्या में किट आ गई है। ऐसे में प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच में भेजा जाए ताकि कोरोना के फैलाव न होना सुनिश्चित किया जा सके। अब ऐसे लोगों के सैंपल भी जांच में भेजे जाएंगे जो व्यक्ति संक्रमणीय क्षेत्र से आया हो। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों के पत्नी व बच्चों का भी सैंपल जांच में भेजा जायेगा। 
दो से 14 दिनों में भेजे जाएंगे पॉजीटिव मरीजों के रिपीट सैंपल
आजमगढ़। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें तीन का दूसरा सेंपल भेजा जा चुका है, एक का अभी भेजा जाना बाकी है। वहीं दूसरे रिपोर्ट में निगेटिव मिले तीनों कोरोना पॉजीटिव का तीसरा सैंपल भी भेजा जाना बाकी है। दूसरे व तीसरे सैंपल भेजने के लिए केजीएमयू के पैथलॉजिस्ट गाइड लाइन बतायी है। इसके तहत दूसरा व तीसरा सैंपल दो से 14 दिनों के अंदर भेजा जाना चाहिए। इसके चलते ही तीन पॉजिटिव के तीसरे व एक के दूसरे सेंपल को भेजने में देरी की जा रही है। दो-चार दिनों बाद इनके दूसरे व तीसरे सैंपल भेजे जाएंगे।
 
 
   
 
 

 Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean. 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें