आजमगढ़ में भी चिह्नित किए गए 26 हॉटस्पॉट - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

आजमगढ़ में भी चिह्नित किए गए 26 हॉटस्पॉट

आजमगढ़। शासन की ओर से प्रदेश में चिह्नित 15 जिलों में भले ही आजमगढ़ का नाम नहीं है, लेकिन डीएम एनपी सिंह ने स्थानीय स्तर पर जनपद में 26 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। ये ऐसे इलाके हैं जहां घनी आबादी और बाहरी आवाजाही ज्यादा है। इसके साथ ही यहां जमात से संबंधित लोगों के होने की भी संभावना है। इन कस्बों में मुबारकपुर पैटर्न पर टीमों का गठन किया जाएगा। घर घर जाकर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। फिलहाल टीमों के गठन की जिम्मेदारी एमओआईसी, अधिशासी अधिकारी, एसडीएम, सीडीपीओ और संबंधित थाना प्रभारी को सौंपी गई है। अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 12 से 15 अप्रैल और दूसरा 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक।
जनपद में पहले चरण में जो क्षेत्र हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए हैं उसमें सरायमीर, फूलपुर, माहुल, मेंहनगर, बिलरियागंज, जीयनपुर और ग्रामीण क्षेत्र में अहरौला के ओरिल, अजमतगढ़ के मेघईखास, बिलरियागंज के बरौली दिवाकर पट्टी, रानी की सराय के जमीनकटघर, सठियांव के अबाड़ी चिवटहीं और इब्राहिमपुर, मिर्जापुर के मोहनपुर, तहबरपुर के देवरिया, मार्टीनगंज के भादो, मार्टीनगंज, पवई के हाजीकुदरत, फूलपुर के नूरपुर, जहानागंज के बरहतीर जगदीशपुर, मुहम्मदपुर के मदारपुर, आंवक, मोहम्मदपुर, पल्हना के बसही, पल्हनी के कोलबाजबहादुर, चकअगेहता और ठेकमा शामिल हैं। इन कस्बों में एक तो जनसंख्या ज्यादा है, साथ ही यहां पर बाहर से आने जाने वाले लोग भी जाते हैं। घनी आबादी वाले इन कस्बों में जमात से संबंधित लोगों के भी होने की संभावना जताई जा रही है। टीमों के गठन के बाद यहां डोर टू डोर सर्वे का कार्य कराया जाएगा। घर के हर सदस्य की स्क्रीनिंग की जाएगी और सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उसको क्वारंटीन करके उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल डीएम के निर्देश पर टीम के गठन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण का चिह्निकरण बाद में किया जाएगा। 
मुबारकपुर में सफलता से मिला आइडिया
मुबारकपुर कस्बे में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन पर सर्वे का कार्य कराया जा चुका है। इसी आधार पर अब चिह्नित 26 हॉटस्पॉट में सर्वे कराने की रणनीति बनाई गई है। जल्द ही यहां भी सर्वे शुरू कराया जाएगा।
आशा, आंगनबाड़ी के साथ शामिल होंगी कोरोना वारियर्स
आजमगढ़। 26 हॉटस्पॉट में भी सर्वे के लिए आशा और आंगनबाड़ियों की टीम बनाई जाएगी। सैनिटाइजेशन के लिए नगर निकाय और ग्रामीण सफाई कर्मियों की सहायता ली जाएगी। इन टीमों की सहायता के लिए कोरोना वॉरियर्स का गठन किया जाएगा। इसमें स्थानीय विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्राओं और युवाओं को भी शामिल किया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार मुबारकपुर में सर्वे से काफी फायदा मिला है। इसी आधार पर हॉटस्पॉट चयन किया गया है। यहां भी टीमों का गठन करके सर्वे और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा, ताकि यदि कोई संदिग्ध जांच से छूट गया है तो उसकी जांच कराई जा सके और इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। - एनपी सिंह, जिलाधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया

गनेश गोंड का गरीबी और दो बच्चों का अपाहिज पन खुशियां छीन लिया।  संवाददाता ओमप्रकाश गुप्ता   आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डिहवावारी का...

Post Top Ad

Responsive Ads Here