आजमगढ़। कोरोना से बचाव के लिए इसी क्रम में लाइफ लाइन अस्पताल ने भी अपने यहां आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इसकी जानकारी देते हुए लाइफ लाइन के निदेशक डा. पीयूष कुमार सिंह यादव ने बताया कि अस्तपाल में पूर्णतया सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होती है। यह पता नहीं होता कि हमारे आसपास कौन सा व्यक्ति किस बीमारी का शिकार है। इसे देखते हुए लाइफ लाइन हास्पीटल एवं रिसर्च सेंटर ने डिसइनफेक्टेंट टनल का निर्माण किया है। इस टनल में जब कोई भी व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसे 10 सेकेंड तक वहां रुकना होता है। इससे व्यक्ति पर चारों ओर से डिसइनफेक्टेंट की फुहार पड़ती है। इससे व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है। इसके साथ ही टनल में जाने से पहले व्यक्ति को साबुन से अपना हाथ धोना होता है और बाहर निलने पर दोबारा सैनिटाइजर द्वारा हाथ साफ कराया जाता है। इससे उसके व्यक्ति के संपर्क में आने वाले के इंफेक्टेड होने का खतरा कम हो जाता है।
 
 
   
 
 

 Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean. 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें