मुबारकपुर। कस्बे में कोविड-19 के चार पाजीटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 64 टीमों की ओर से कस्बे के सर्वे का कार्य जारी रखा गया। दो दिन के दौरान लगभग 6500 घरों के 48 हजार लोगों का सर्वे किया जा चुका है। इसमें कुछ बाहर और विदेश से आए लोगों की जानकारी मिली है, लेकिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण पहले ही किया जा चुका है। बृहस्पतिवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी मजीद अंसारी भी स्वास्थ्य विभाग और पालिका की की टीम के साथ दिखे। आज किसी भी प्रकार के विरोध की बाते सामने नहीं आई। डीएम एनपी सिंह ने भी कस्बे का भ्रमण भी किया। सर्वे की रैंडम चेकिंग की। कार्यों से संतोष जताया
डीएम ने बताया कि मुबारकपुर में तीन कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए थे। उसी क्षेत्र में तीन दिन पहले एक केस और कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकॉल के अनुसार मुबारकपुर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण न फैले और लोग सुरक्षित रहे इसके लिए कन्टेन्मेण्ट प्लान की व्यवस्था की गई है। जिस मदरसे में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उससे तीन किमी की परिधि में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के अन्तर्गत यह देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है, कोरोना सवंमित तो नहीं है, किसी को सांस की समस्या तो नहीं है। आशा, आंगनबाड़ी, मुबारकपुर गर्ल्स कालेज और मिल्लत इंटर कालेज का स्टाफ और छात्र के साथ कुछ युवकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सर्वे का कार्य शुक्रवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आज पुरानी बस्ती, शाह मुहम्मदपुर, पूरा सोफी, पूरा बाग़, इस्लामपुरा में सर्वे हुआ। नपा प्रशासन के आधा दर्जन वाहन लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करता रहा।
सीएमओ ने दिए सैंपलिंग के निर्देश
आजमगढ़। मुबारकपुर सीएचसी पहुंचे सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने चौथे कोरोना पॉजिटिव के परिवार के चार सदस्यों के भी सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। परिवार में दो महिला और दो पुरुष हैं। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉ.सी यादव को निर्देश दिया कि दो पुरुषों को जांच के लिए भेजा जाए। उनकी जांच में यदि कोई कोरोना लक्षण मिलता है तो घर में शेष बची दो महिलाओं की भी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने डॉ. सी यादव और अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल से वार्ता कर कोरोना संक्रमण की व्यापक रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें