आजमगढ़ : सुबह अचानक गरज-चमक के साथ आसमान में बादल और बूंदाबांदी ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी। किसान अपनी फसल को सुरक्षित करने में जुट गए। मड़ाई की चिता सताने लगी लेकिन चंद मिनट बाद ही भगवान आदित्य ने किसानों की धड़कन को सामान्य कर दिया। धूप निकलने के बाद मड़ाई शुरू हो गई।
बोंगरिया/मेंहनगर : सुबह मड़ाई का काम ठप कर किसान गेहूं व भूसा सुरक्षित करने में जुट गए। तिलहनी फसल पर कुछ असर पड़ा है। कृषक संत कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 40 क्विटल अनाज खेत में ही पड़ा रह गया। दिनेश यादव ने कहा आदित्य नारायण की कृपा नहीं होती तो नुकसान होता। उधर केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. केएम सिंह ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। अगले दो-तीन दिन आसमान में बादल रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें