आजमगढ़। मुबारकपुर से पकड़े गए सात बाहर के जमातियों में तीन के कोरोना पॉजीटिव मिलने से आम लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। विभाग की ओर से भी अब राहत और बचाव की अतिरिक्त तैयारी शुरू कर दी गई है। सठियांव ब्लाक के आरके फार्मेसी में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किए गए जमातियों को भी अब मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया जाएगा। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होकर आजमगढ़ आए 10 अन्य लोगों को सठियांव ब्लॉक को आरके फार्मेसी में क्वारंटीन किया गया था। ये सभी छह मार्च को कैफियात एक्सप्रेस से जनपद आए थे। मुबारकपुर के नेवादा की एक मस्जिद में रुके थे। इनमें चार संभल, एक असम, दो गाजियाबाद, एक मुजफ्फरनगर और दो मेरठ के थे। चूंकि इनको यहां आए लगभग 28 दिन हो चुका था इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें ब्लॉक स्तरीय क्वारंटीन सेंटर आरके फार्मेसी में रखा गया था। अब मुबारकपुर से ही पकड़े गए सात बाहरी जमातियों में तीन के पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनको भी मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में शिफ्ट कर रहा है। इसके साथ ही इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीएमओ डॉ. एक मिश्रा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें