अहरौला। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत प्रावि सुल्तानीपुर में क्ववारंटीन सेंटर बना हुआ है। यहां बाहर से आये 21 लोग पांच दिनों से ठहरे हुए है। शुक्रवार को यहां रखे गये लोग ठीक ढंग से भोजन न उपलब्ध होने पर आक्रोशित हो उठे और हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर एसओ अहरौला मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत कराया। प्रधान को भोजन की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से घर लौटे 21 लोगों को प्रावि सुल्तानीपुर मेदवारा पुरवा पर बनाये गये क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है। सभी लोग पांच दिनों से यहां पड़े हुए हैऔर यहां व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं से परेशान है। मुख्य परेशानी भोजन को लेकर है। शुक्रवार को तीन बजे भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसमें रोटी की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिस पर यहां रखे गये लोग भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने व्यवस्था देख रहे ग्राम प्रधान पर कोताही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर एसओ अहरौल मयदल बल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। जानकारी करने पर पता चला कि सेंटर पर रह रहे लोगों के लिए जहां भोजन बन रहा था वहां आटा नहीं था, जिससे रोटी नहीं बनायी गई थी। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान को खाने पीने की उचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें