डीएम के आदेशानुसार जिले के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही इसका सार्थक परिणाम मिलेगा।
डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह की पहल पर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के कार्यक्रम अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बना है। स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को भी इस मुहिम से जोड़ा गया है। इन समूहों के माध्यम कोरोना से बचाव के उपाय और रोकथाम के बिदुओं को लगातार बताया जा रहा है। सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों की सूची भी भेजी जा रही है।जिससे एनएसएस को भी इस आपदा से जोड़ कर लोगों को जागरूक और जरूरतमंद का सहयोग किया जा सके। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. उदयभान यादव को विश्वविद्यालय की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें