, आजमगढ़ : अहरौला के अतरडीहा व फूलपुर के सजई गांव में रविवार को लगी आग में दो परिवारों की गृहस्थी जल गई। अग्निकांड की चपेट में पशुशाला के आ जाने से एक भैंस झुलस गई। पीड़ित परिवारों ने दो लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।
माहुल : अहरौला क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी तेजू राजभर की रिहायशी मड़ई में सुबह लगभग 11 बजे आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठनी तेज हुई तो पड़ोसी का पशुशाला में भी उसकी चपेट में आ गया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गई। अग्निशमन कर्मी पहुंचे तो आग बुझाने की रफ्तार गति पकड़ पाई। अग्निकांड में तेजू की मड़ई व घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पशुशाला में बंधा एक मवेशी भी आग से झुलस गया। पीड़ित ने इस घटना में एक लाख की क्षति होना बताया है। बिलारमऊ : फूलपुर के सजई गांव निवासी किशन लाल राजभर की भी रिहायशी मड़ई में सुबह संदिग्ध हालत में आग लग गई। अग्निकांड से घर में रखे दो हजार नकदी के अलावा चारपाई, बिस्तर, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत अन्य सामान जल गए। पुलिस ने पीड़ित के भतीजा को हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें