अहरौला। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में लगाए गए कर्मचारियों को भी पुलिस नहीं बख्श रही है। बृहस्पतिवार को अहरौला पुलिस ने ड्यूटी पर जा रहे सफाईकर्मी की पिटाई कर दी। इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। नाराज सफाईकर्मियों ने काम करने से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। दोपहर में एसओ को पहुंच कर माफी मांगने के बाद सफाईकर्मी काम पर वापस लौटे।
ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी भीम प्रसाद यादव पुत्र राधेश्याम की ड्यूटी थी। बुधवार देर शाम वह ब्लॉक के गेट से बाहर निकला था। भीम प्रसाद के अनुसार थाने की सफेद बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी। उसमें मौजूद पुलिसकर्मी में डंडे से मारना शुरू कर दिया। बताने और परिचय पत्र दिखाने पर भी पुलिसकर्मी नहीं माना। इसका नतीजा यह हुआ कि भीम प्रसाद के दाहिने हाथ पर गंभीर चोट आई। एक्सरे हुआ तो दाहिने हाथ की हथेली में फ्रैक्चर निकला। बृहस्पतिवार को ग्रामीण सफाईकर्मियों ने ङीएम और एसपी से शिकायत की। पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। अन्यथा ड्यूटी न करने की चेतावनी दी। एङीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया की संगठन के लोग काम न करने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, एसओ संदीप यादव के माफी मांगने पर सफाई कर्मी दोपहर में काम पर लौट गए। सीओ बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पुलिस को नाहक परेशान करने से मना किया गया है। किसी कांस्टेबल ने ऐसा किया है और तहरीर मिलती है तो उसके खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें