आजमगढ़। अब तक वेतन-मानदेय का भुगतान न होने नगर पालिका कर्मियों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है। नपा परिसर में घंटों पंचायत के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तो कर्मचारी डीएम के दरबार में भी पहुंचे। हालांकि इसके पीछे मुख्य कारण चेयरमैन के अस्वस्थता को बताया जा रहा है। वहीं नपा प्रशासन ने बैंक की गड़बड़ी से अब तक वेतन कर्मचारियों के खाते में न पहुंचने की बात कही।
सरकार ने लॉक डाउन के दौरान सभी कर्मचारियों को वेतन एवं मानदेय समय से देने का आदेश दिया है। इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने अब तक अपने कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन नहीं दिया है। बृहस्पतिवार को नपा के कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर नपा कार्यालय पर एकजुट हो गये। ईओ व चेयरमैन पुत्र की मौजूदगी में घंटों वेतन भुगतान को लेकर पंचायत हुई। कोई बात नहीं बनी तो नपा के सफाई कर्मचारी डीएम के दरबार में पहुंच गये और अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा। कर्मचारियों ने कहा कि दोनों शिफ्ट में सभी सफाई कर्मचारी काम कर रहे है वहीं वेतन का भुगतान नपा प्रशासन ने अब तक नहीं किया है। राशन अधिक कीमत पर मिल रहे है और वेतन न मिलने से आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने इसके पीछे मुख्य कारण नपा चेयरमैन का बीमार होना बता रहे है। डीएम ने कर्मचारियों को जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है।
सभी कर्मचारियों का वेतन बिल बुधवार को ही बैंक भेज दिया गया है। बैंक द्वारा कर्मचारियों के खाते में पोस्टिंग न किये जाने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। बैंक से बात हुई है। शाम तक अथवा कल सुबह तक सभी कर्मचारियों के खाते में उनका मार्च माह का वेतन पहुंच जायेगा।
शुभनाथ प्रसाद, ईओ, नपा आजमगढ़।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें