आजमगढ़। बिलरियागंज विकास खंड के बिंदवल गांव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे चार लोग क्वारंटीन सेंटर में दुर्व्यवस्था का आरोप लगाकर घर लौट गए। इसकी जानकारी होने पर उन चारों के खिलाफ डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश लेखपाल को दिया है। साथ ही ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को क्वारंटीन सेंटर पर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
डीएम ने हर गांव में क्वारंटीन सेंटर के निर्माण का निर्देश दिया है। बृहस्पतिवार तक 487 गांवों में ग्राम क्वारंटीन की स्थापना कर ली गई थी। इन्हीं में से एक क्वारंटीन बिंदवल में बाहर से आए 10 लोगों को क्वारंटीन करने के लिए रखा गया था। जानकारी के अनुसार यहां पर क्वारंटीन किए जा रहे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे नाराज चार लोग सुविधा न होने का हवाला देते हुए घर चले गए। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान और सचिव ने उन्हें समझा बुझाकर फिर से क्वारंटीन सेंटर लाया। इसकी जानकारी डीएम एनपी सिंह को हुई तो उन्होंने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश लेखपाल को दिया। साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव को यह निर्देश दिया कि वह क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों की सारी व्यवस्थाओं को तत्काल करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांवों के क्वारंटीन सेंटरों से ब्लाक भेजे जाएंगे हंगामा करने वाले लोग
डीएम एनपी सिंह ने बताया कि गांवों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए गए है। इसमें रहने वाले बहुत से लोग यहां हंगामा कर रहे हैं। जबकि यह लोग वहां रहने पर अपने परिवार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिल भी ले रहे हैं लेकिन हंगामा करना इनकी आदत बन गई है इसलिए ऐसे लोगों को अब ब्लाक के क्वारंटीन सेंटरों पर भेजने का निर्देश मेरी ओर से सीडीओ को दे दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें