आजमगढ़। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन में गरीब और कमजोर तबके की समस्याओं को देखते हुए सरकार मदद कर रही है। शासन की ओर से वृद्धा, विधवा और दिव्यांग आदि पेंशनधारियों के खाते में जून माह की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। इस बार जून की पेंशन के साथ सभी खाते में एक हजार से अधिक की धनराशि भेजी गई है। इस धनराशि से गरीब तबके के लोगों को जीविकोपार्जन में काफी सहायता मिलेगी। कुल 24.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
कोरोना संक्रमण के दौरान घोषित लॉकडाउन में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन एडवांस में लाभार्थियों के खाते में भेजना शुरू किया गया था। पहले अप्रैल और मई माह की पेंशन के रूप में एक हजार की धनराशि खाते में भेजी गई थी। अब जून माह की पेंशन भी खाते में भेज दी गई है। इस बार 500 रुपये प्रति लाभार्थी पेंशन के साथ ही सभी के खाते में एक हजार की अतिरिक्त धनराशि भेजी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि कुल 160465 लाभार्थियों के खाते में जून की पेंशन के साथ ही एक हजार रुपये अतिरिक्त भेजे गए हैं। इसमें वृद्धा पेंशन के 90361 लाभार्थी, विधवा पेंशन के 38669 लाभार्थी और दिव्यांग पेंशन के 31435 लाभार्थी हैं। कुल 24.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें