नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने दो युवकों को झांसा देकर पहले 18 लाख रुपये हड़प लिया। बाद में वे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। सिधारी पुलिस ने नामजद तीन आरोपितों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 20 हजार रुपये, चार मोबाइल भी बरामद हुए।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर पट्टी बादलराय निवासी नीरज कुमार मिश्र ने आरोप लगाया कि अहरौला क्षेत्र के बस्ती भुजवल बसही गांव निवासी रामकेर यादव समेत छह लोगों ने सिचाई विभाग में उसे व उसके मित्र को आपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक वर्ष पूर्व 18 लाख रुपये ले लिया। नौकरी न मिलने पर रुपये वापस मांगा तो 26 मई की दोपहर आरोपितों ने सिधारी क्षेत्र के बैठौली तिराहा के समीप दो लाख की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसे जानमाल की धमकी भी दी। एसपी के निर्देश पर सिधारी थाने के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी, विनय कुमार दुबे व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह तीन आरोपितों को रेलवे स्टेशन तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित राम प्रकाश के सिधारी मोहल्ला के कृष्णानगर कालोनी स्थित किराए के कमरे में अटैची से 20 हजार रुपये व चार मोबाइल बरामद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें