लाटघाट। स्थानीय बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का ताला चटका कर चोरों ने पांच हजार नकदी के साथ ही सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस केे घटना की सूचना देने के साथ तहरीर भी दी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार के घाघरा मोड़ पर संजीवनी अस्पताल स्थित है। अस्पताल संचालक डॉ. कृष्ण कुमार सोमवार की रात आठ बजे अस्पताल बंद कर घर चले गए। रात में अज्ञात चोरों ने अस्पताल का ताला तोड़ कर काउंटर में रखे पांच हजार रुपये के साथ ही इन्वर्टर व बैट्री आदि उठा ले गए। सुबह डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तो ताला टूटा देख कर उनके होश उड़ गए। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लुचुई गांव निवासी डॉ. कृष्ण कुमार ने तत्काल घटना की सूचना जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में पांच हजार नकदी व इन्वर्टर और बैट्री चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें