बरदह। राजेपुर गांव के पास मंगलवार की भोर में गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के ऊपर सो रहा खलासी ट्रक पलटने पर गिट्टी में दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जीयनुपर कोतवाली क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र गोंड पुत्र राममूरत गोंड ट्रक खलासी है। वह अपने जीजा ट्रक चालक देवनाथ गोंड के साथ काम करता है। जीजा-साला सोनभद्र से गिट्टी लाद कर आजमगढ़ आ रहे थे। बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के समय ट्रक का खलासी हरेंद्र यादव ऊपर गिट्टी पर सोया हुआ था। ट्रक पलटने से वह नीचे गिर पड़ा और गिट्टी उसके ऊपर गिर गई। जिससे गिट्टी में दब जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिट्टी हटवा कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था और दो बच्चों का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें