आजमगढ़। सहायक निदेशक (सेवायोजन) मनीराम यादव ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं प्रवासी कुशल श्रमिकों को स्वत: रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र एप्लीकेशन का विकास किया गया है। ये प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों, प्रवासी कुशल श्रमिकों को स्वरोजगार के क्षेत्रों (जैसे, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर आदि ) में रोजगार की उपलब्धता बताएगा।
सरकार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वत: रोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी हो सकेगी। इस व्यवस्था के तहत कार्य करने के लिए लोग सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in से सेवामित्र के लिए आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं शपथ-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसका प्रारूप जिले के सेवायोजन कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को पूर्णरूप से भरकर उसके साथ अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र पुलिस से निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त चरित्र-प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं 10 रुपये के गैर न्यायिक स्टांप पत्र पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित शपथ-पत्र को संलग्न कर ऑनलाइन अपना आईडी-पासवर्ड बनाकर सेवामित्र के रूप में पंजीयन पूर्ण कर लें। दस्तावेज जनपद के सेवायोजन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें