एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर गोदान पर छापेमारी की गई थी। लगभग 3200 बोरी गेहूं और चावल बिना मंडी शुल्क जमा किए अवैध रूप से गोदाम में रखा गया था। इसे सील कर दिया गया है। मंडी इंस्पेक्टर और प्रभारी निरीक्षक तरवां की उपस्थिति में कार्रवाई की गई है। गोदाम साईं ट्रेडिंग कंपनी तरवां में हैं। प्रोपराइटर अभिलेश कुमार बरनवाल भी मौके पर मौजूद थे। मंडी अधिनियम की धारा के तहत गोदाम को सील कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
लालगंज। एक तरफ केंद्रों पर गेहूं न आने से खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। वहीं, तरवां के एक प्राइवेट गोदाम में 3200 बोरी गेहूं-चावल भरा पाया गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव और एसओ तरवां ने व्यापारी से राशन की बारे में जानकारी मांगीं को वो कुछ नहीं बता पाया। एसडीएम ने मंडी शुल्क जमा नहीं होने पर गोदाम को सील कर दिया। साथ ही मामले में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेज दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें