कोरोना संक्रमण के बीच आजमगढ़ जनपद में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां और चर्चाएं जोरों पर रहीं। पुलिस लाइन को साफ-सुथरा कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो शासन से फोन आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमा सक्रिय हुआ है।
जा रहा है कि सीएम सोमवार को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगाई गई मशीन का उद्घाटन करने के साथ ही जनपद में कोरोना के रोकथाम की तैयारियों का जायजा भी ले सकते हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सूचना को लेकर अलर्ट हो गया है और जिला अस्पताल में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। हालांकि अभी तक आधिकारिक सूचना न आने की बात कह अधिकारी इससे इंकार कर रहे थे।
जिला अस्पताल में शासन से आई मशीन का इंस्टालेशन हो चुका है। मशीन से प्रभारी एसआईसी व एक अन्य डॉक्टर के सैंपल की टेस्टिंग भी कर ली गई है। अब सोमवार से यहां संदिग्धों के सैंपलों की जांच शुरू होनी है। प्रतिदिन 25 सैंपल की जांच की जाएगी। जरूरी किट व अन्य संसाधन पूरी तरह से अस्पताल पर उपलब्ध हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को बस्ती में ऐसी ही मशीन का उद्घाटन किया। अब सूचनाएं मिल रही थी कि सोमवार को वह आजमगढ़ में भी मशीन का उद्घाटन करेंगे। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक प्रोटोकाल नहीं आया है। फिर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें