उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की जांच मशीन का उद्घाटन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां कमिश्नर कनक त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, डीएम राजेश कुमार और एसपी त्रिवेणी सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ जिले में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान दोनों जिलाध्याक्ष ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय के साथ ही सहजानंद राय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू आदि मौजूद रहे। इसके बाद सीएम जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगाई गई ट्रू-नॉट मशीन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया।जिले में कोरोना :
आजमगढ़ में अब कोरोना वायरस के 155 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 50 मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं, तो वहीं तीन की मौत हो चुकी है। फिलहाल 102 मरीज अभी तक सक्रिय हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें