नगर के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में करीब 110 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम दो दिन पूर्व आयोजित था. देर शाम एक तरफ भोज शुरू हुआ तो दूसरी तरफ स्टेज पर बार बालाओं ने ठुमके लगाने शुरू किए. देर रात तक दर्जनों बार बालाओं ने ठुमके लगाये और बड़ी संख्या में लोगो ने डांस का लुत्फ उठाया. देखते ही देखते कार्यक्रम थिएटर में तब्दील हो गया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चंद क़दमों पर ही नरौली तिराहे पर पुलिस की 24 घंटे की पिकेट रहती है और 500 किमी की दुरी पर थाना है. यही नहीं लगातार पिआरवी की टीमें गश्त पर थी, लेकिन किसी को खबर नहीं लगी.
आजमगढ़. अब तक आपने किसी वैवाहिक समारोह या शुभ अवसरों पर बार बालाओं के ठुमके लगते देखे होंगे, लेकिन आज़मगढ़ (Azamgarh) जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में एक मृत महिला की तेरहवीं भोज (Terahwi Ritual) में परिजनों ने दर्जनों बार बालाओं से डांस (Bar Dancers) कराया. बार बालाओं ने देर रात तक लोगों को झुमाया. इतना ही नहीं देखते ही देखते स्टेज थिएटर में तब्दील हो गया. वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें