पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने बुधवार को तेल की तेजी से बढ़ती कीमतों पर राज्य सभा (Rajya Sabha) में सवालों के जवाब दिए. धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने तेल की कीमतों की पड़ोसी देशों से तुलना पर कहा कि ऐसा कहना सही नहीं होगा कि तेल की कीमतें अभी सबसे ज्यादा हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से राज्य सभा में सवाल पूछा था कि सीता माता की धरती नेपाल में पेट्रोल-डीजल भारत से सस्ता है. रावण के देश श्रीलंका में भी भारत से कम कीमत है, तो फिर राम के देश में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम करेगी?'
बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 10 फरवरी, 2021 को पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड दामों पर बिका.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बुधवार को तेल के दामों को लेकर उठे सवालों जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसा कहना ठीक नहीं है कि ईंधन तेल की कीमतें अभी सबसे ज्यादा है.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें