उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौली में तृतीय चरण के पंचायत चुनाव में 10 से 15 अज्ञात लोगों ने पोलिंग बूथ पर आकर डिब्बों को और वहां लोगों को मारपीट कर भगा दिया और डिब्बों को सामने फेंक दिया और लोगों की मारपीट की पुलिस ने पहुंचकर आरोपियों को तुरंत और कई आरोपी फरार हैं पंचायत चुनाव में बवाल मत पेटिका लूट कर ताला में फेंकी पुलिस मौके पर कई लोगों को हिरासत में लेखक थाना खैरगढ़ के गांव बरौली के बूथ संख्या 1 45 की घटना है प्राइमरी पाठशाला गांव बरौली के बूथ संख्या 145 की है जिसमें फरार लोगों मैं कुछ लोग सैलई से मुनेष कुमार और इनके साथी फरार हो गए प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ शेरे आज़मी: ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना नारखी के ग्राम पंचायत नारगी तालुका मैं ग्राम रमजा मैं प्रधान पद के उम्मीदवार सुनील कुमार बगल में दंगा फसाद किया और पुलिसकर्मियों को पीटा और पीठासीन अधिकारियों को मारा पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की
Good riport
जवाब देंहटाएं