आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक में शुरू हुआ मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए अभिकर्ता पास बनना शुरू उमड़ी प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की भीड़।
फूलपुर ब्लॉक पंचायत चुनाव के मतदान बाद मतगणना का परिणाम जानने के लिए प्रत्याशियों व उनके एजेंटों के प्रवेश के लिए बुधवार को दोपहर से अभिकर्ता पास बनना शुरू हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रत्याशी व अपने एजेंटों का पास बनवाना शुरू किया। फूलपुर चुनाव अधिकारी आयोग अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि मतगणना अभिकर्ता पास 1 मई तक बनेगा। वह भी मात्र एक पास बनेगा चाहे प्रत्याशी जाए मतगणना के लिए चाहे उनका एजेंट जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें