ईश्वर से प्राथर्ना करता हूँ जल्द से जल्द सभी को इस आपदा से बाहर निकालें |
रिपोर्ट अनुराग मौर्य
सचिन मुबारकपुर:
*उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व आजमगढ़ के वर्तमान सांसद माननीय अखिलेश यादव व सपा के तीन विधायक ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया योगदान*
आजमगढ़ कोविड 19 महामारी
के इस दौर में जहा कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की लिए आजमगढ़ के सपा सांसद माननीय अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपए अपने निधि से जिला प्रशासन को दिया।
वही अतरौलिया के सपा विधायक डॉक्टर संग्राम यादव , गोपालपुर सपा विधायक नफीस अहमद, सदर सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने भी अपने निधि से जिला प्रशासन को पच्चीस —पच्चीस लाख का योगदान दिया।
सपा विधायक नफीस अहमद ने देवारा क्षेत्र के साथ ही अन्य लोगो को भी महामारी के इस दौर में आक्सीजन व अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए अपने निधि से 25 लाख रुपए दिए। उन्होंने इस धनराशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज , पशुरामपुर व महराजगंज स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट लगाने व अन्य सुविधा बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें