एल आई सी शाखा बुढ़नपुर के दफ्तर में पिछली खिड़की की सरिया 17 मई ऑफिस खुलने पर टूटी हुई पाई गई। स्थिति को देखकर एल आई सी के कर्मचारियों ने पहले बुढ़नपुर चौकी को सूचना दी और उसके बाद अतरौलिया थाना को सूचित किया।
सूचना पाकर अतरौलिया थाना एस एच ओ पंकज पांडे, चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद कुछ कांस्टेबल के साथ एल आई सी ऑफिस पहुंचकरगहनता से छानबीन प्रारंभ कर दीया, मौके पर पुलिस कर्मियों की टीम ने सीसी कैमरे के फुटेज को भी बहुत ध्यान पूर्वक खंगाला।
एल आई सी बुढ़नपुर के विकास अधिकारी के के चौरसिया ने बताया कि एल आई सी ऑफिस 13 मई से 16 मई तक बंद थी और 17 मई को खोला गया। खोलने पर पता चला की पिछली खिड़की टूटी हुई है। के के चौरसिया के अनुसार कुछ काउंटर से भी छेड़छाड़ की गई थी और लगभग ₹4000 के आसपास इन काउंटरों से गायब पाया गया। के के चौरसिया ने बताया कि मुख्य रूप से एल आई सी ऑफिस से बंदूक गायब है। उनके अनुसार एल आई सी को अन्य किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
बता दें कि बुढ़नपुर एल आई सी ऑफिस की शाखा बुढ़नपुर चौक से लगभग 150 से 200 मीटर के आस पास पश्चिम दिशा, बुढ़नपुर.. अतरौलिया मार्ग पर स्थित है।
घटना को कैसे अंजाम दिया गया और पिछली खिड़की को कैसे तोड़ा गया आदि विषयों पर पुलिस जांच में लगी हुई है।
*रिपोर्ट :— अनुराग मौर्य*
*#आजमगढ़#*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें