सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने जिला अस्पताल में ली घटना की पूरी जानकारी
फिरोजाबाद-थाना मटसेना के गांव नरगापुर में दो पक्षों में हुये विवाद के दौरान फायरिंग के दौरान एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। जिसमें जिला अस्पताल लाने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया गया एसपी सिटी ने थाना प्रभारी मटसेना व पुलिस बल सहित मौका मुआयना किया है
थाना मटसेना क्षेत्र गांव नरगापुर में किसी बात को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में झगडा हो गया। इस दौरान हुयी फायरिंग में जिला अस्पताल लाये गये घायलों में 55 वर्षीय सुशीला पत्नी फेरू सिंह, उमाशंकर पुत्र फेरू सिंह, सुग्रीव पुत्र मातादीन, बलराम पुत्र गांधी बताये गये। वहीं जिला अस्पताल आये सुरेंद्र ने बताया कि महिला सुशीला उनकी मां है जिसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने भी जिला अस्पताल आकर मौका मुआयना किया। फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया गया एसपी सिटी ने थाना पुलिस संग घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक शैलेंद्र यादव ने बताया कि घायलों में चार लोग आये थे जिनमें एक महिला तो मृत अवस्था में आयी थी बाकी तीन लोग घायल हैं-
रिपोर्ट प्रमोद कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें