आज़मी समाचार
जनपद आजमगढ़ के रहने वाले बिहार राज्य के राज्यपाल फागू चौहान के छोटे भाई शिव कुमार चौहान के असामयिक निधन से जिले में शोक की लहर है। शिव कुमार चौहान इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली उनके पैतृक निवास आहोपट्टी पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। 70 वर्षीय शिव कुमार चौहान अपने बड़े भाई राज्यपाल फागू चौहान के साथ राजनीत में सक्रिय भूमिका निभाया करते थे। हालांकि स्वर्गीय शिव कुमार राजनीत में कम व्यवसाय में ज्यादा समय देते थे। अपने मृदुल स्वभाव से वह सभी राजनीतिक दल के नेताओं व जनपद के प्रमुख व्यवसायियों के चहेते थे वे आपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें