आजमगढ़ संवादाता
देश की नं 1 सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा शिल्पकार संगम के नौवे संस्करण का आयोजन आजमगढ़ स्थित एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में आज़मगढ़ के सभी क्षेत्रों से आये ठेकेदार एवं शिल्पकार बंधुओ ने हिस्सा लिया और कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के उपहार प्राप्त किया।
कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय सेल्स प्रबन्धक श्री रिज़वान अहमद सिद्दीकी ने शिल्पकारों का स्वागत किया और कोरोना महामारी के बारे सचेत करते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने हेतु आवाहन किया। इसके उपरांत तकनीकी सेवा प्रमुख श्री रजनीश शर्मा ने सीमेंट की गुणवत्ता एवं यूटेक ऐप के बारे में शिल्पकारों को जानकारी दी। क्षेत्रीय तकनीकी सेवा प्रबंधक श्री पंकज यादव जी ने अल्ट्राटेक सीमेंट के नए वाटरप्रूफिंग उत्पादों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आजमगढ़ मंडल के तकनीकी सेवा प्रबंधक श्री नवीन निश्चल पाण्डेय ने किया और सभी शिल्पकार बंधुओ से आग्रह किया की अभी कोरोना महामारी का अंत नही हुआ है सभी सतर्कता बरतें एवं "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी" का पालन करें।
इस कार्यक्रम में आजमगढ़ जिले के सेल्स प्रमोटर श्री आकाश जयसवाल, श्री किशन तुलसियान, एवं अन्य विक्रेता गण तथा कंपनी के अभियंता ई• सुजीत, ई• प्रवीण, ई• आदित्य आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने सभी शिल्पकार बंधुओ का उत्साहवर्धन किया और उनसे कंपनी के लिए सहयोग का वचन लिया। क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी श्री नलनीश राय, श्री उज्ज्वल सिंह आदि लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिल्पकार बंधुओ का धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें