मऊ संवादाता की रिपोर्ट
मऊ में दिन रविवार को वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई अजय केशरी के प्रेस कान्फ्रेन्स एवं ओजस्वी उद्बोधन नें आजमगढ़ मण्डल के वैश्य समाज के विभिन्न घटकों के पदाधिकारियों के अन्दर जोश भर दिया, इसके फल स्वरूप आजमगढ़ मण्डल के तीनों जनपदों क्रमशः बलिया, मऊ, आजमगढ़ से लगभग 200 चार पहिया वाहन का काफिला 07 जनवरी सायं 3 बजे से कानपुर के लिए प्रस्थान करेगा। मित्रों देश के राजनैतिक इतिहास के हम और आप साक्षी बनने जा रहे हैं। अपनी सम्पूर्ण उर्जा इस उत्सव को महाकुम्भ में परिवर्तित करनें के लिए हर व्यापारी कमर कस चुका है। ज्ञात रहे कि कानपुर का निराला नगर का मैदान ही नही कानपुर का कोना कोना व्यापारी समुदाय अपनी उपस्थिति से भर देगा और आगाज 2022 को सफल बनानें मे अपनी पूरी ताकत झोक देगा। इसी संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें