आजमगढ़ संवादाता
युवाओं को गुमराह कर रहे समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी
योजना का लाभ नहीं मिलने पर आन्दोंलन करने को बाध्य होंगे आवेदक
आजमगढ़। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार युवाओं क ो आत्म निर्भर बनाने का दावा कर रही है, तो वही समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इसका लाभ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण युवाओं को नहीं मिल रहा है बल्कि इन योजनाओं के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। इसका ताजा वाकिया देखने को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0,एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बैकिंग सुविधा प्रदाता (बिजनेस करेसपोण्डेण्ट) योजनान्तर्गत जनवरी वर्ष 2020 में सैंकड़ों युवाओं से आवेदन मांगा गया जिसमें 300 से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया, जिसके बाद उनका साक्षात्कार एवं आवेदकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी लगभग दो वर्ष समाप्त होने के बाद भी आवेदक योजना के लाभ से वंचित रह गये है। हमारे संवाददाता से बात-चीत में एक प्रशिक्षणकर्ता ने बताया कि हमे लगता है कि हमारा सभी प्रमाण पत्र सहीं होने के बाद भी हमे इस योजना के लाभ से जान बुझ कर वंचित किया जा रहा। विभाग के इस क्रित्य से प्रशिक्षणकतार्ओं में काफी रोश व्याप्त है, युवाओं का कहना कि यदि मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक हमे योजना का लाभ नहीं मिला तो हम आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व कर्मचारियों की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें