निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय हुआ तबादला
ओम प्रकाश गुप्ता के साथ रुदल यादव की रिपोर्ट
निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का हुआ तबादला बने जियनपुर कोतवाल आजमगढ निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय जो आम आदमी के दिलो जगह बनाने और अपने खौफ से थाना क्षेत्र में शांति बनाने और फरियादियो का समाधान करने का तरीका आम आदमी के दिलो को भा गया था सबको न्याय और सबको प्यार और किसी के लिए सामत बने रहे थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को वर्तमान पुलिस
अधीक्षक द्वारा दो बार सम्मानित किया गया जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और सबको न्याय मिलना भी एक दौर था पर आज थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का तबादला जियनपुर कोतवाल के रूप में होने के कारण निजामाबाद थाना क्षेत्र की जनता बहुत गमगीन है और ऐसे थाना प्रभारी को भुलाया नही जा सकता ना कि उनके कार्य करने का का लोगो ने बखान
करते हुए देखे गए खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय के बिदाई समारोह में शामिल सभी पत्रकार बन्धु और थाना स्टाप मित्र के आखे भीग गयी क्यो कि थाना प्रभारी यादवेऩद्र पांडेय के समय हर कोई खुश था और अब देखना है कि क्या नये थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के जनता को किस तरह से सन्तुष्ट कर सकते हैं यह समय बताएगा खर थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का तबादला लोगो के दिलो से नहीं निकल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें