संवादाता रुदल यादव के साथ ओमप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
आजमगढ निजामाबाद थाना एस एस आई शमशाद अली खा ने एक फरार अभियुक्त सरवन सोनकर उर्फ शिवा सोनकर पुत्र विश्वनाथ सोनकर मोहल्ला लाईन बाजार सजनवा रोड राम नगर भडसडा थाना लाईन बाजार जनपद जौन पुर के उपर धारा 376/504/506और 120बी धारा 3/4दहेज के सम्बन्ध में कोट नम्बर 10 दिवानी न्यायालय के द्वारा 82सीपीसी धारा के तहत फरारी का आदेश जारी किया गया 14/3कोजारी कर 13/3/022 के अन्दर अभियुक्त को न्यायालय में हाजिर होना होगा जो कि अभियुक्त न्यायालय के आदेश के बाद भी हाजिर ना होने पर न्यायालय द्वारा आदेश पारित होने के बाद निजामाबाद थाना एस एस आई शमशाद अली खा ने अभियुक्त के घर कुर्की का आदेश चस्पा कर दिए जिससे समय रहते अभियुक्त हाजिर हो खर घर पर चस्पा करते वक्त गाव बालो का भीड इक्कठा हो खर मौके पर मौजूद एस एस आई शमशाद अली खा ने गाव वालो से कहा कि अभियुक्त सरवन सोनकर उर्फ शिवा सोनकर के कोर्ट में हाजिर ना होने के कारण न्यायालय के आदेश पर थाना निजामाबाद के द्वारा क्रुक करने का आदेश को चस्पा लगा दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें