पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली का पुनःबसपा पार्टी में शामिल होने के बाद आजमगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया - Shere Azami News

Breaking

Shere Azami News

Uttar Predesh Azamgarh Mau Ballia Gazipur Deoria Sulatanpur Faizabad Ayodhya Amroha Amethi Lucknow Varanasi Firozabad Barabanki Shahganj Jaunpur Allhabad Kushinagar

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली का पुनःबसपा पार्टी में शामिल होने के बाद आजमगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया

पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली का पुनःबसपा पार्टी में शामिल होने के बाद आजमगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया

आजमगढ़ संवादाता ज्ञानेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक शनिवार को नगर के करतालपुर स्थित एक हाल के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली का पुनः पार्टी में शामिल होने के बाद आजमगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सेक्टर जोन प्रभारी मा नौशाद अली रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्य सेक्टर जोन प्रभारी मा0 मदन राम, रामचन्द्र गौतम, इंदल राम व मंडल प्रभारी डा बलिराम जी, हरिश्चन्द्र गौतम, ओंकार शास्त्री, विजय कुमार, विनोद चौहान, अमरनाथ बौद्ध, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ अरविन्द कुमार, मऊ राजविजय, बलिया जितेन्द्र कुमार रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मा0 भीमराजभर व संचालन ओंकार शास्त्री ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि राजनीति में समयानुसार उतार चढ़ाव आता रहता हे। इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने की नियत से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख बहन कुमारी मायावती के बीते मुख्यमंत्री काल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए ताकि पुनः आगामी चुनाव में बसपा को पुनः सत्ता में काबिज कराया जा सकें।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने बताया कि पार्टी मुखिया बहन मायावती पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली को पुनः पार्टी में शामिल कर लोक सभा सदर आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया है। कार्यकर्ता इन्हें विजयी बनाने के लिए पूरे जोश के साथ लग जाए। आज भाजपा शासन में मंहगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, लूट-घसोट चरम सीमा पर है। गरीबों, मजलूमों की कमर टूट रही है, इससे निजात दिलाने का काम देश व प्रदेश में बसपा सरकार ही कर सकती है।
इस अवसर पर अरिर्मदन आजाद उर्फ पप्पू, शकील अहमद, धर्म सिंह गौतम, सुशील कुमार सिंह सालिम  अंसारी, रामपाल ठाकुर, राशिद अहमद, चन्द्रभूषण रामनयन भारती, रामजन्म मौर्य, राजकुमार, अरूण पाठक, चेतई राम सहित भारी संख्या में मौजूद रहे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती.... अमरजीत यादव  नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो...

Post Top Ad

Responsive Ads Here