आजमगढ़ संवाददाता
आजमगढ़ जिले के ज्ञान शिखा टाइम्स राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के आजमगढ़ ब्यूरो चीफ जितेंद्र मौर्य पर खाद एवं रसद विभाग द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व में 3 /7 की संगीन धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया आपको बता दें कि जितेंद्र मौर्य व ज्ञान शिखा टाइम्स के सदर संवादाता जितेंद्र राम मौर्य इन दोनों लोगों के ऊपर खाद एवं रसद विभाग मुकदमा पंजीकृत किया गया आपको बता दें कि खाद एवं रसद विभाग की कालाबाजारी की खबर अखबार में प्रकाशित होने के जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा द्वारा महाराजगंज कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसकी सूचना मिलते ही ज्ञान शिखा टाइम्स के चीफ ब्यूरो जितेंद्र मौर्य ने यह बताया कि विपणन निरीक्षक महाराजगंज के प्रभाव में आकर हम पत्रकार के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया इसी के विरोध में आज आजमगढ़ स्थित रैदोपुर ज्ञान शिखा टाइम्स कार्यालय से भारी संख्या में पत्रकारों का हुजूम जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज के संबोधन में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन दिया गया इसके बाद पत्रकारों का हुजूम जिला कलेक्ट्रेट से चलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से पत्रकारों से हुई मुलाकात में यह आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच करा कर निष्पक्षता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी इसके बाद पत्रकार जितेंद्र मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता ने कहा कि आज दिन जो पत्रकारों के ऊपर इस प्रकार से फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं यह गलत है उन्होंने कहा कि पत्रकार एक समाज का आईना होता है और उस आईने को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार दोषी है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन पहले इसका जांच होना अति आवश्यक है ताकि किसी निर्दोष पत्रकार के ऊपर इस प्रकार का आरोप ना लग सके। उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर खाद एवं रसद विभाग द्वारा फर्जी तरीके से मुकदमा कर कहीं ना कहीं हमारी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई हमारी मांग है कि जिला अधिकारी महोदय से किस की निष्पक्षता पूर्वक जांच कराकर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आने वाले समय में इसी तरह पत्रकारों के एक बड़े हुजूम के साथ लखनऊ विधानसभा के सामने पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी बात को रखने का काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें