आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के रसीद गज चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर के नेतृत्व मे आज एक पीस कमेटी की जोर दार तरीके से बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे चौकी क्षेत्र के प्रधान और समाज सेवी संस्थाएं के लोगों ने भाग लिया और चौकी प्रभारी ने कहा कि रोड पर ना तो हनुमान चालीसा का पाठ होगा ना ही रोड पर ईद का नमाज होगा और किसी तरह का जल्सा जुलूस निकाले जाने के लिए प्रमिशन लेना अनिवार्य होगा और चौकी प्रभारी ने आम जन से कहा कि आप के क्षेत्र में किसी तरह का कोई गुन्डा माफिया और चोर उच्चका हैं तो उसका सुचना हमे दे आप का सूचना गुप्त रखा जाएगा और आप लोगों के क्षेत्र में किसी तरह का कोई शान्ति में खलल डालना चाहता है तो उसे काबू में करने के लिए हमे इसकी सूचना दे ताकि हम और हमारे पुलिस बल उसे काबू में कर सके चौकी पर आए लोगों को चौकी प्रभारी ने कहा कि हम आम लोगो के सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार बैठे हैं और रोड पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालो का का भी अब खैर नही होगा जो किसी तरह का खलल डालने का कोशिश करेगा तो उसे हम और हमारे पुलिस बल नहीं छोडने बाले है और चौकी पर आए लोगों से एक गुप्त बातें बताने में आम जन का सहयोग किए और कहे कि आज बहन बेटियों का सुरक्षा हमारा और आप लोग का भी है और इसके लिए हमने अपने चौकी क्षेत्र में सादे कपड़ों में शामिल पुलिस को और कुछ मुखबिर तैयार कर दिया है ताकि कोई गलत काम करने का कोशिश करेगा तो उसे जेल भेजने के लिए तैयार हम और हमारे पुलिस बल तैयार बैठे खर चौकी प्रभारी का खौफ अपने चौकी क्षेत्र में बहुत ज्यादा है इसका असर देखने को मिल रहा है जो अब तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है जैसा शान्त क्षेत्र महोल देखने को मिल रहा है खर चौकी प्रभारी का खौफ दहशत जरूर देखें जा सकते हैं सिर्फ गुन्डो मनचलो माफिया चोर उच्चको में जिसका कुछ लोग तारिफ कर रहे हैं तो कुछ लोग दुखी है ऐसे मे आप सभी लोगों के साथ अच्छे से आप सब लोगों का त्यौहार सम्पन हो इसके लिए आप का पुलिस आप का परिवार आप के साथ है है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें