आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारक अली सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से तीन तमंचा, छह कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद हुआ है
यूपी के आजमगढ़ जिले में पैसे वाले परिवार के लड़के का अपहरण कर हत्या की साजिश रच रहे 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त बदमाशों ने लड़के का अपहरण कर पहले फिरौती मांगने और फिरौती के रूप में सात से आठ लाख रुपये न मिलने पर हत्या कर देने की योजना बनाई थी।
वो वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पांचों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस गुरुवार रात चेकिंग कर रही थी।
आरोपियों को बात करते सुना, फिर पुलिस ने की घेराबंदी
इसी दौरान मुबारकपुर में बाइक लूट के अपराधी अपने साथियों के साथ बम्हौर गांव से गुजरे सिक्सलेन अंडरपास के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस पास पहुंची और उनकी बातों को सुना तो ज्ञात हुआ कि यह शहर कोतवाली के कुंदीगढ़ मुहल्ला निवासी पैसे वाले युवक अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार की अपहरण की साजिश रच रहे हैं।
तीन तमंचा और छह कारतूस बरामद
फिरौती में सात-आठ लाख रुपये नहीं मिलने पर अली अंसारी के अपहरण की भी योजना थी। इसपर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद पांचों युवकों को पकड़ लिया। इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारकपुर अली भी शामिल है।
इसके अलावा मौके से पकड़े गए अन्य युवकों में मजा शाहजहां पुत्र अहमद शाहजहा निवासी पहाड़पुर, मो. सलीम पुत्र अतीक निवासी बदरका, मो. कैफ पुत्र नसीम निवासी फ्रेंडस कॉलोनी बदरका व अमन पुत्र नसीम शामिल है। एसपी सिटी ने बताया कि सारिक पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा, छह कारतूस, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें