थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का दहाड़ना क्षेत्र में शान्ति महोल
आजमगढ़ संवादाता
आजमगढ़ तहबरपुर थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त शनिदेव पुत्र रामदयाल ग्राम सोफीपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ को समय करीब 12बजे गिरफ्तार कर लिया गया अपराधी पूर्व घटना में सगिता देवी पत्नी रविन्द्र सोफी पुर ने 20/3/22बादीगढ द्वारा एक राय होकर वादिनी पति रविन्द्र महेन्द्र व लडके को जान मारने के नियत से मारने पीटने के बाद अभियुक्त फरार हो गया था जो अभियुक्त के उपर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी फरार चल रहा था ऐसे में थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का वारन्टी और लुच्चे गुन्डो मनचलो माफिया चोर को थाना क्षेत्र छोड़ कर भागना पडेगा वरना हम और हमारे पुलिस बल उसे काबू करने के लिए तैयार बैठे हैं जो काबु में करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा खर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का कहना है कि किसी तरह का गलत कार्य करने वाले का सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा जो कि थाना प्रभारी का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इसके लिए हमने पुलिस और मुखबिर तैयार कर रखे हैं जो इन लोगों से बचना मुश्किल होगा खर तहबरपुर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला का खौफ दहशत अपराध रोकने के लिए जो भी कदम उठाने होगे वह हम तैयार है और वह काम हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का ढिलाई ना किसी तरह गलत कार्य कही होने नही देगे खर थाना प्रभारी ज्ञान चन्द शुक्ला तो मानो अपराधियों के उपर कहर बन टूट पडे है जो आज अपराधी या तो भाग रहे हैं या तो लुक छिप कर जेल जाने से बच रहे ऐसे थाना प्रभारी का डर देखने के काबिल है जो आज तहबरपुर थाना क्षेत्र शान्त गुन्डा मुक्त हो रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें