स्थानीय चौकी के प्रांगण में गुरुवार को सायः 5बजे थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की देखरेख में आगामी पडने वाले अलविदा जुमा, ईद के मद्देनजर एक पीस कमेटी कि बैठक आहूत की गई।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाएं किसी भी प्रकार के उद्दंडता एवं खलल उत्पन्न करने वाले बक्से नहीं जाएंगे इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा साफ सफाई, जलापूर्ति जबकि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति आदि बिंदुओं को पीस कमेटी की बैठक में वक्ताओं के विचार सुनने के बाद सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता पूर्वक थानाध्यक्ष द्वारा रूपरेखा तैयार की गई और कहा ईद का महापर्व अपने आप में एक भाईचारे का संदेश देता है इस संदेश को लोगों को अपने दिनचर्या में उतारने की जरूरत होगी अगर किसी प्रकार कि कहीं भी अशांति कि जानकारी हो तो तत्काल प्रभाव से मुझे सुचना दे आप कि भी जिम्मेदारी भी होती है कि अशांति फैलाने वाले पर अपनी निगरानी रखने।
इस अवसर पर महेन्द्र शुक्ला,अमार अदीब,कानगो अम्बरीश सिंह,अमित कुमार पान्डेय, शशीप्रकाश सिंह, विनोद शर्मा,आर्दश कुमार श्रीवास्तव,अमरदीप यादव,मोनू बाबू रवींद्र सिंह, इम्तियाज सभासद,हाजी इफ्तेखार अहमद,नुरूल होदा सभासद,भाजपा नेत्री नजराना अंसारी, आदि लोग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें