चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गये सामान व अवैध असलहें के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ संवाददाता ओम प्रकाश गुप्ता
पूर्व की घटना का विवरण - दिनांक 12/11/2022 को वादी मुकदमा सुबाष चन्द्र जायसवाल पुत्र बाबूलाल जायसवाल ग्राम जीयनपुर नवोदय नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना कार्यालय आकर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 08.11.22 को समय करीव 10.00 बजे दिन में अज्ञात चोर द्वारा पक्की दीवार को नकव काटकर करीव 70 kg ,लेड ( रांगा) व 60 kg पीतल, करीव 15 kg कापर वायर एवं 12kg एल्मुनियम चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0अ0स0 683/2022 धारा 454,380 भा0द0वि0 जिसकी विवेचना नि.महेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है । विवेचना के क्रम मे -
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 13/11/22 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुहम्मद महफूज पुत्र मुहम्मद अजीज निवासी अनवर सिटी कटरा कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता खास बाज़ार कस्बा जीयनपुर जनपद आजमगढ को रजादेपुर चौराहे के पास से समय 7.10 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास से एक अदद तंमचा .303बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .303बोर व करीब 23 किलो ग्राम बैटरी मे प्रयुक्त होने वाला धातु का सामान व 1 अदद तार ताला खोलने वाला,1अदद पेचकस,1 अदद लोहे का सरिया आगे नोकदार व 1220/- रुपया नगद बरामद हुआ उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के अधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 684/2022 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें